B.Sc.-3rd-Year-Chemistry-Papers-2022-Download

Is post me aapko BSc 3rd year ki chemistry ke 2022 ke paper milenge Jo aapki teyari me bahut sahayata kar sakte hai ye papers download bhi kar sakte hai. Is post me inorganic chemistry, organic chemistry and physical chemistry ke papers provide karwaye gaye hai. Ye papers MDS University ke hai or other universities walo ko bhi paper type samjh ne me help kar sakte hai.

B.Sc. ( Part-III ) Examination, 2022

Chemistry 

Inorganic chemistry Paper 2022 


PART-A / भाग-अ

1 Write an example of M-L π bonding. 
M-L π बंधन का एक उदाहरण दीजिए।

2 How stability constant is related with free energy charge?
स्थायित्व स्थिरांक व मुक्त ऊर्जा परिवर्तन में सम्बन्ध बताइये।

3 Write the spin only formula for the calculation of u
u की गणना हेतु चक्रण मात्र सूत्र लिखिए।

4 What would be the possible spin allowed transitions for on 3f ground state?
निम्न अवस्था 3f के लिए संभव चक्रण अनुमत संक्रमण कौन-कौन से होंगे ?

5 Why alkyl lithium are called as super grignard’s reagent? 
ऐल्किल लिथियम को उच्च ग्रिगनर्ड अभिकर्मक क्यों कहते हैं?

6 How will you differentiate nuclear fission from spalation? 
नाभिकीय विखण्डन एवं समुत्खण्डन अभिक्रियाओं को आप कैसे विभेदित करेंगे।

7 Name of disease caused by the excess of copper ? 
कॉपर की अधिकतम मात्रा के कारण होने वाले रोग का नाम बताइये।

8. Name any two hard acids ? 
किन्हीं दो कठोर अम्लों के नाम लिखिए।

9 Give the structure of (NPCI2)3. (NPCI2)3की सरचना दीजिए।

10 What are pentahapto ligands ? 
 पेंटाहेप्टो लिगेण्ड क्या है?

PART-B / भाग-ब

 
11. Distinguish between Valence bond approach and crystal field approach. संयोजकता बंध सिद्धान्त एवं क्रिस्टल क्षेत्र सिद्धान्त में विभेद बताइये ?

12. Explain Template effect.
टैम्पलेट प्रभाव समझाये।
13. What do you understand by Laporte orbital selection rule ? 

लैपोर्ट कक्षक चयन नियम से आप क्या समझते हैं?
14. Discuss types of radio activity. रेडियोऐक्टिवता के प्रकार की व्याख्या कीजिए।

15. How does the principle of HSAB explain the following reaction
निम्न अभिक्रिया को HSAB सिद्धान्त किस प्रकार समझाता है?
Lil + CsF -> LiF + Csl

PART-C / भाग- स


Unit-I / इकाई-I

 
16. (a) How crystal field theory is helpful in explaining colour of complexes.Explain with examples संकुलों के रंग को समझाने में क्रिस्टल फील्ड सिद्धान्त किस प्रकार सहायक है?सउदाहरण समझाइये।

(b) Describe factors affecting crystal field stabilization energy in complex Compounds. संकुल यौगिकों में क्रिस्टल क्षेत्र स्थायीकरण ऊर्जा को प्रभावित करने वाले कारकों की व्याख्या कीजिये।

Or

(a) How electronic configuration of the metals affect the stability of complexes.
धातुओं का इलेक्ट्रोनिक विन्यास संकुलों के स्थायित्व को प्रभावित करता है।

(b) Discuss L-S coupling showing the splitting states of a d2 ion.
एक d2 आयन की विघटन अवस्थायें दर्शाते हुए. L-S युग्मन की विवेचना कीजिए।

 

Unit-II/ इकाई II

 
17. Explain the importance of electronic spectra in the chemistry of transition metals.
संक्रमण धातुओं के रसायन में इलेक्ट्रोनिक स्पेक्ट्रा की उपयोगिता समझाइये।

OR

(a) Describe structure and bonding in following carbonyls:
निम्नलिखित कार्बनिलों में संरचना व बंध प्रकृति को समझाइये:
(i) Ni (Co)5
(ii) Fe (Co)5,

(b) What is meant by radioactive disintegration series? How many Types of these exist? Discuss one in detail. रेडियोसक्रिय विघटन श्रेणियों से आप क्या समझते हैं? ये कितने प्रकार की होती है। किसी एक श्रेणी की विवेचना कीजिए।


Unit-III / इकाई III

 
(18) (A) Explain the function of Na+ - K and Co-Mg pump in human Body.
मानव शरीर में Na- K तथा Co-Mg पम्प की कार्य प्रणाली को समझाइये। 


(B) Explain the difference of working of haemoglogin and myoglobin in blood.
रक्त में हीमोग्लोबिन तथा मायोग्लोबिन के कार्यों में अन्तर समझाइये ।


Or


(a) Write a note on phosphazene polymers.
फॉस्फाजीन बहुलकों पर टिप्पणी लिखिए।


(B) Write limitation of HSAB theory. HSAB सिद्धान्त की सीमाएँ लिखिए।




B.Sc. ( Part-III ) Examination, 2022

Chemistry 

Organic chemistry Paper 2022


PART-A / भाग-अ


1. Which type of nuclei are active towards NMR spectroscopy ? Give examples and explain. किस प्रकार के नाभिक NMR स्पेक्ट्रोस्कोपी के प्रति सक्रिय होते हैं? उदाहरण देकर समझाइये।


2. In NMR spectroscopy explain the importance of TMS. NMR स्पेक्ट्रोस्कोपी में TMS का महत्त्व समझाइये। 


3. How many types of organozinc compounds ?कार्बनिक यौगिक कितने प्रकार के होते हैं?


4. Explain why pyridine is more basic than Pyrrole. समझाइये कि पिरोल की तुलना में पिरीडिन अधिक क्षारकीय हैं। 


5. Why alpha-hydrozen atoms of ketones are acidic in nature ? कीटोनो के alpha-हाइड्रोजन परमाणु अम्लीय स्वभाव के क्यों होते हैं?


6. How carbohydrates are classified ? कार्बोहाइड्रेड का कैसे वर्गीकृत किया जाता है?


7. Define essential amino acids. आवश्यक ऐमीनों अम्ल की व्याख्या कीजिए।


8. What is rancidity of oils ? तेलों की रैन्सिडिटी या विकृत गन्धिता क्या है?


9. What is meant by polymers? How polymers are clssified? बहुलकों से क्या तात्पर्य हैं? बहुलकों को किस प्रकार से वर्गीकृत किया जाता है ?


10. Explain azo dyes with examples. ऐजो रंजक को उदाहरण सहित समझाइये।


PART-B / भाग-ब


11. What is the difference in between chemically equivalent and non equivalent protons in NMR spectroscopy ? NMR स्पेक्ट्रोकोपी में तुल्य एवं अतुल्य प्रोटॉनों के बीच क्या अन्तर होता है?


12. Explain why electrophilic substitution in pyridine is earier at 3-position as compared to 2-and 4-positions. समझाइये कि क्यूँ पिरीडीन में इलेक्ट्रोफिलिक प्रतिस्थापन 2- एवं 4-स्थितियों की तुलना में 3-स्थिति पर आसानी से होती हैं?


13. What are organometallic compounds and what is their significance? कार्यधात्विक यौगिक किन्हें कहते हैं और इनकी क्या विशेषताएँ हैं?


14. Write notes on following (any two) :
(a) Enolate ions
(b) Enamines
(c) Epimerization 
(d) Mutarotaiton.
निम्न पर टिप्पणियाँ कीजिए (किन्हीं दो)
(अ) ईनोलेट आयन
(ब) एपिमरीकरण
(स) इनामीन
(द) परिवर्ती ध्रुवण घुर्णन।


15. Write short notes on the following (any two):
(a) Isoelectric point
(b) Salting out of soap
(c) Classification of Proteins
(d) Bakelite
(e) Azodye..
निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए (किन्हीं दो) (अ) समभिव बिन्दु
(ब) साबुन का लवणक्षेपण
(स) प्रोटीन का वर्गीकरण
(द) बैकेलाइट
(य) ऐजोरंजक



PART-C / भाग-स 
Unit-1/ इकाई-1


16. (a) What is the principle of NMR spectroscopy ? Explain why aromatic proton gives singal in downfield whereas alkyl proton gives signal in upfield. NMR स्पेक्ट्रोस्कोपी का सिद्धान्त क्या हैं? समझाइये कि ऐरोमैटिक प्रोटीन निम्न क्षेत्र में सिग्नल प्रदर्शित करते हैं जबकि ऐल्किल प्रोटीन उच्च क्षेत्र में सिग्नल प्रदर्शित करते हैं, क्यों?


(b) Why alkylithium are called as super Grignard's reagent? ऐल्किल लिथियम को उच्च ग्रिन्यार अभिकर्मक क्यों कहते हैं? 


(c) What happens when 
     (i) Pyrrole reacts with chloroform and caustic potash. 
     (ii) Thiophene is hydrogenated in Presence of nickel.
क्या होता है जब 
(i) पिरोल की अभिक्रिया क्लोरोफॉर्म और कोस्टिक पोटाश से करवाई जाती है?
(ii) थायोफीन का हाइड्रोजनीकरण निकल की उपस्थिति में करवाने पर।


OR / अथवा


(a) Explain following terms (any three)
(i) Chemical shift 
(ii) Compling constant
(iii) Shielding and deshielding nuclei
(iv) Homotropic Protons.
निम्न पदों की व्याख्या करो (किन्हीं तीन)
i. रासायनिक शिफ्ट
ii. युग्मन स्थिरांक
iii. नाभिकीय परिरक्षण एवं विपरिक्षण
iv. होमोटोपिक प्रोटीन


(b) What do you mean by Grignard's reagent ? Discuss their structures stability, preparation and uses.ग्रिन्यार अभिकर्मकों से क्या समझते हो? इनकी संरचना स्थायित्व, विरचन एवं उपयोग की विवेचन कीजिए।


(c) Why five membered heterocyclic compounds are called “Superaromatic” compounds. Arrange the following the decreasing order of their stability and reactivity. Benzene, Pyrrole, Thiophere, furan. पाँच सदस्यीय विषम चक्रीय यौगिकों को अतिऐरोमैटिक यौगिक क्यों कहते हैं? निम्नांकित यौगिकों को उनके घटते हुए स्थायित्व एवं क्रियाशीलता के क्रम में लिखिए: बेन्जिन, पिरोल, बायोफीन, फ्यूरैन



Unit-II / इकाई ॥


17. (a) What do you understand by alkylation of ethyl acetoacetate ? In how many steps is it completed ?Explain various steps of alkylation of ethyl acetoacetate. एथिल ऐसीटोऐसीटेट के ऐल्किलीकरण से क्या समझते हो? यह कितने चरणों में पूर्ण होती हैं। एथिल ऐसोटोऐसीटेट के मैथिलीकरण के सम्पूर्ण पदों की व्याख्या करो।


(b) Give resons for the following (any three)
i. Glucose and fructose give identical osazones.
ii. Glucose does not react with sodium bisulphite or schiff’s reagent.
iii. Glucose show Mutarotation.
iv. Glucose pentaacetate does not react with hydroxylanine.
निम्न को कारण सहित समझाइये (किन्हीं वीन)
i. ग्लूकोस व फ्रक्टोस समान ओसाजोन बनाते हैं।
ii. ग्लूकोस सोडियम बाइसल्फाइट या शिम अभिकर्मक से क्रिया नहीं करता।
iii. ग्लूकोस में परिवर्तधुवर्णन होता है।
iv. ग्लूकोस पेण्टाएसीटेट हाइड्रोक्सिलेमीन से क्रिया नहीं करता।


(c) What do you mean by nucleic acids, nucleiosides and nucleotides?How they are related with each other? न्यूक्लिक अम्ल, न्यूक्लिओसाइड व न्यूक्लिओटाइड से आप क्या समझते हैं? ये परस्पर किस प्रकार से सम्बन्धित हैं?


OR / अथवा


How is Malonic ester prepared? How the following compounds are synthesized with its help?
i. Succinic Acid 
ii. Barbituric Acid 
iii. 2-Butenoic Acid 
iv. Aminoacetic Acid
मैलोनिक एस्टर कैसे बनाया जाता है? इसकी सहायता से निम्नलिखित यौगिकों संश्लेषण कैसे किया जाता है?
i. सक्सिनिक अम्ल 
ii. 2-ब्यूटीनोदक अम्ल 
iii. ऐमीनोऐसीटेक अम्ल 
iv. बार्बीट्यूरिक अम्ल 


(b) Write short notes on (any two):
i. Ruff’s method 
ii. Killiamni’s method 
iii. Wohl’s degradation method.
निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:
i. रफ विधि
ii. किलिऐनी विधि
iii. वोल निम्नीकरण विधि।


(c) Write any two methods for the preparation of alpha-amino acids. Explain the physiological significance of alpha-amino acids. अल्फा–एमीनो अम्लों के संश्लेषण की कोई दो विधियां लिखिए। अल्फा-ऐमीनों अम्लों का शरीर क्रियात्मक महत्त्व समझाइये।


Unit-III/ इकाई -III


18. (a) Write down preparation and uses of the following polymers (any three):
i. Polyvinyle chloride 
ii. Nylon-66 
iii. Polystyrene 
iv. Buna-S
निम्नलिखित बहुलकों के सश्लेषण व उपयोग लिखिए (किन्हीं तीन) :
i. पोलिवाइनिल क्लोराइड 
ii. नाइलनोन-66 
iii. पोलिस्टाइरीन 
iv. ब्यूना-S


(b)Write the name and structural formulae of a cationic and an amionic Detergent. एक धनामनी व एक ऋणायनी अपमार्जक का नाम व संरचना सूत्र लिखिए। 


(c) Explain with examples the nitro and nitrosodyes. नाइट्रो व नाइट्रोसो रंजकों को उदाहरण द्वारा समझाइये।


OR / अथवा


(a) What do you mean by polymerization? What are the types of polymerization ? Describe in brief. बहुलकीकरण से आप क्या समझते हो? बहुलकीकरण कितने प्रकार के होते हैं? संक्षेप में वर्णन करो।


(b) What is meant by a soap?Differentiate between the hard and soft Soap. साबुन से क्या तात्पर्य है? कठोर व मृदु साबुन में अन्तर बताइए।


(c) What do you mean by dyes ? Write their classification based on Their applications. रंजको से आप क्या समझते हैं? उपयोगिता के आधार पर इनका वर्गीकरण कीजिए।






B.Sc. ( Part-III ) Examination, 2022

Chemistry 

Physical chemistry Paper 2022

 

PART-A / भाग-अ

1. What is photo electric effect? प्रकाश विद्युत प्रभाव क्या है?

 
2. Give one word for a function which is finite, single valued and continuous?एक फलन जो परिमित, एकमानी और सतत है के लिए एक पद दीजिए।


3. Explain VBT.
VBT को समझाइये।


4. Why H2 N2 Cl2 Like molecules do not show rotational spectra?
H2 N2 Cl2 जैसे अणु घूर्णन स्पेक्ट्रम क्यों नहीं होते।


5.  Write selection rule for rotational spectrum. घूर्णन स्पेक्ट्रम के चयन नियम लिखिए।


6. What is Chemical Actinometer? रासायनिक ऐक्टिनोमीटर क्या है?


7. Define Quantum yield? क्वांटम लब्धि को परिभाषित कीजिए।


8. What is activation energy ? सक्रियण ऊर्जा क्या है ?


9. Give an example of pseudo first order reaction. छद्म एकाणुक अभिक्रिया (प्रथम कोटि) का उदाहरण दीजिए।


10. Give an example of auto Catalyst. आटो उत्प्रेरक का उदाहरण दीजिए।
 


PART-B / भाग-ब

 

11. Calculate the momentum of a radiation of wavelength 0.33nm. (h=6.62 × 10-34 JS) एक विकिरण जिसकी तरंग दैर्ध्य 0.33 mm (h=6.62 × 10-34 JS) है, संवेग की गणना कीजिए।
 
12. Explain Born-Oppenheimer approximation. बोर्न ओपनहीमर सन्निकटन को समझाइये।
 
13. Explain the term Isotope-effect आइसोटोप प्रभाव को समझाइये।


14. Define photosensitized reactions. प्रकाश संवेदनशील अभिक्रिया को परिभाषित कीजिए।


15. Write Arrhenius Equation. आरेनियस समीकरण लिखिए।
 


PART-C / भाग-स

Unit-1 / इकाई-1

 
16. (a) Derive schrodinger equation for hydrogen atom. हाइड्रोजन परमाणु के लिए श्रोडिन्गर समीकरण का वर्णन कीजिए।
 
(b) Write notes on operators. आपरेटर पर टिप्पणी लिखिए।
 

Or


Write notes on : टिप्पणी लिखिए-
(a)  LCAO
(b)  VBT


 

Unit-II / इकाई -II

 
17. (a): What is infrared spectroscopy? What are the condition for the absorption of infrared radiations? Describe the important application of infrared spectroscopy. अवरक्त स्पेक्ट्रोमिकी क्या है? अवरक्त अवशोषण के लिए क्या आवश्यक परिस्थितियाँ हैं? अवरक्त स्पेक्ट्रोमिकी के महत्त्वपूर्ण अनुप्रयोगों का वर्णन कीजिए।
 
(b) Explain Religh, Stokes and antistokes lines. रैले, स्टोक व ऐन्टिस्टोक्स रेखाओं को समझाइये।
 


Or

 
(a) What do you understand by ultra violet and visible spectroscopy ? Explain its applications. पराबैंगनी तथा दृश्य स्पेक्ट्रमिकी से आप क्या समझते हैं? इनके अनुप्रयोगों का वर्णन कीजिए।
 
(b) What is isotope effect in rotational spectra ? What are its uses ? घूर्णन स्पेक्ट्रा में समस्थानिक प्रभाव क्या है? इसके क्या अनुप्रयोग हैं?
 


Unit-III/ इकाई – III

 
18. (a) Draw Jablonski diagram and explain different terms used in it. जेबलॉस्की आरेख बनाइये और उसमें निहित विभिन्न पदों को समझाइये।
 
(b) Explain radiative and non-radiative transition. विकिरण और विकिरण रहित संक्रमण को समझाइये।
 


Or

 
Write names of the experimental methods for chemical kinetics and describe conductometric method in detail. रासायनिक गतिकों की प्रायोगिक विधियों के नाम लिखिए और कंडक्टोमिट्रिक विधि का विस्तार से वर्णन कीजिए।







Also check out this links -


1) B.Sc.-3rd-Year-Botany-Papers-2023-Download 



2) B.Sc.-3rd-Year-Zoology-Papers-2023-Download 




Topics included

#BScChemistry2023 
#BscChemistryoldPapersDownload 
#BSc3rdYearChemistry 

Post a Comment

0 Comments